Sunday, 23 June 2019

वार्षिक आम बैठक व कार्यकारणी के चुनाव


आज दिनांक 23 जून, 2019 कों कुकरेती भ्रातृ मंडल (KBM) समिति का द्विवार्षिक चुनाव व परिवार मिलन कार्यक्रम सुबह 10-बजे से नवादा स्थित कर्नल राक स्कूल देहरादून में आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम पूर्व की कार्यकारिणी द्वारा लेखा जोखा सबके समक्ष रखा और जो भी कार्य किये गये और कौन से आगे के लिए प्रस्तवित हेँ उन पर चर्चा की साथ ही स्थाई व अस्थाई सदस्यता शुल्क का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। 

इसके पश्चात चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ की गई जिसमे पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध ही चुन लीं गई, जिसमे चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड जिला जज रमेश कुकरेती के साथ सदस्य महेश कुकरेती व प्रदीप कुकरेती द्वारा नई कार्यकारिणी कों चुनावी प्रक्रिया के बाद शपथ ग्रहण की कार्यवाही पूर्ण की गई। 

चुनी गई कार्यकारिणी-
01- संरक्षक-श्री महावीर कुकरेती।
02- अध्यक्ष- श्री सुन्दर श्याम कुकरेती। 
03- उपाध्यक्ष- श्री विजेन्द्र कुकरेती, दिगम्बर कुकरेती। 
04- महासचिव- अधिवक्ता श्री राजेश कुकरेती। 
05- सह सचिव- अधिवक्ता श्री संजय कुकरेती। 
06- कोषाध्यक्ष- श्री उमाशंकर कुकरेती। 
07- मीडिया प्रभारी- श्री शिव प्रकाश कुकरेती। 
08- विधि सलाहकार- अधिवक्ता श्री राकेश कुकरेती। 
09- कार्यकारिणी सदस्य- श्री राकेश कुकरेती, श्री अशोक कुकरेती, श्री दिनेश कुकरेती, श्री संजय कुकरेती एवं श्री अजय कुकरेती 

परिवार मिलन कार्यक्रम में चुनी गई कार्यकारिणी व सदस्यों ने अपने राज्य के स्वावलम्बन, पलायन, शिक्षा, जागरूकता, प्रेरणादायक कार्य के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य करते रहेंगे। 

कुकरेती भ्रातृ मण्डल ने सामुहिक भोज के साथ एक दूसरे से परिचय के साथ ही अपने अनुभव बांटे। इसमे मुख्यतः विशेष सहयोग कर्नल राकेश कुकरेती व श्रीमती इरा कुकरेती द्वारा अपने स्कूल के साथ ही भोजन व्यवस्था आदि की सुविधा अपनी ओर से प्रदान की, जिसका कुकरेती भ्रातृ मण्डल समिति ने आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इसमे मुख्यतः श्री राजेन्द्र कुकरेती, श्री दुर्गा कुकरेती, श्री विपिन कुकरेती, श्री भुवनेश कुकरेती, श्री आशीष कुकरेती, श्री सुमन कुकरेती, श्री प्रवीन कुकरेती, श्री सुभाष कुकरेती, श्री आत्माराम कुकरेती, श्री सुरेन्द्र कुकरेती, श्री रजनीश कुकरेती, श्री धनंजय कुकरेती, श्री श्याम सुन्दर कुकरेती के साथ ही श्रीमती रजनी कुकरेती, श्रीमती संगीता कुकरेती, डा स्वेता कुकरेती, सुश्री मीना कुकरेती, सुश्री सुनीता कुकरेती के साथ कई कुकरेती गण शामिल हुऐ।

No comments:

Post a Comment