Thursday, 6 September 2018

बरसूड़ी गाँव में एजुकेशनल कैम्प एवम बृक्षारोपण

माननीय अध्यक्ष केबीएम द्वारा 1-3 सितम्बर 2018 को बरसूड़ी में एजुकेशनल कैम्प एवम बृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जी द्वारा स्व० कलानिधि हाई स्कूल के छात्रों को संबोधित किया। अध्यक्ष जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों का मार्गदर्शन कर उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु परिश्रम करने पर बल दिया गया। सभी अविभावकों एवम शिक्षकों द्वारा अध्यक्ष महोदय का विशेष आभार प्रकट किया गया।

स्मारिका विमोचन समारोह देहरादून (27 जून, 2018)

कोटद्वार सम्मेलन (27 मार्च, 2016)

ऋषिकेश सम्मेलन (24 जनवरी, 2016)